हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव हिंडालपुर में शुक्रवार को खाली पड़े प्लॉट में खड़ी झाड़ियों में आग लग गई जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
शुक्रवार की दोपहर 13:02 बजे ग्राम- हिंडालपुर में दमकल को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एफएस पिलखुवा से यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और देख कि आग स्टेटकोन एनर्जीया कंपनी ग्राम- हिंडालपुर के पास खाली प्लॉट में खड़े झाड़-झुण्डों में लगी थी जिसे FS यूनिट द्वारा MFE द्वारा पंपिंग कर बुझाना आरम्भ किया तथा आग प्लॉट की दीवार के पार पीछे गेहूं के खेत की तरफ बढ़ गई जिसे बीटिंग मैथड का प्रयोग कर तथा पानी डालकर पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया गया तथा आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.
कॉल करें 95-2080-7055

