हापुड़ से कोटद्वार के लिए बस सेवा शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अब हापुड़ से कोटद्वार के लिए श्रद्धालुओं को सीधी बस सेवा मिलेंगी। रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो ने कोटद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन बसें चलाई हैं। श्रद्धालुओं को बसें बार बार नहीं बदलनी पड़ेंगी। कोटद्वार में स्थित भगवान हनुमान के सिद्धबली मंदिर में जिले से सैकड़ों श्रद्धालु जाते हैं।
कोटद्वार में भगवान हनुमान का सिद्धबली मंदिर है। जबकि अन्य धार्मिक स्थल भी वहां हैं। इसलिए यहां जिले से कोटद्वार के लिए अनेक श्रद्धालु आते हैं। पिछले काफी समय से कोटद्वार के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। अब हापुड़ डिपो के एआरएम ने श्रद्धालुओं को सुविधा देते हुए हापुड़ टू कोटद्वार बस सेवा शुरू कर दी है। फिलहाल कोटद्वार रुट पर हापुड़ डिपो ने तीन बसें चलाई हैं। अगर भविष्य में वहां के लिए यात्री और बढ़ेंगे तो बसें भी बढ़ा दी जाएंगी। हापुड़ से सीधे बसें कोटद्वार के लिए शुरू होने से श्रद्धालुओं को फायदा होगा।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर