त्योहारों पर नहीं होगी बस यात्रियों को दिक्कत, बढ़ेंगे अतिरिक्त फेरे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्योहारों के मद्देनजर हापुड़ डिपो ने कमर कस ली है। बसों की मरम्मत कराई जा रही है जिससे त्योहार पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी मार्गों पर बसों के अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। वर्कशॉप में खामियां दूर करने के लिए सभी बसों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। हापुड़ डिपो से बरेली, लखनऊ, दिल्ली, मुरादाबाद, किठौर, मोदीनगर समेत विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन होता है। हापुड़ के आसपास के क्षेत्र के लोग बाहरी जिलों और राज्यों में नौकरी और व्यवसाय करते हैं लेकिन अधिकांश लोग त्यौहार अपने घर मानते हैं। ऐसे में दिवाली, गोवर्धन, भैया दूज और छठ पूजा परिवार के साथ मनाने के लिए लोग अपने घरों की तरफ रुख करेंगे। त्यौहार के दौरान सभी बसों का संचालन करने और सफर के दौरान बसों में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए वर्कशॉप कार्यालय में बसों की मरम्मत कराई जा रही है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि त्यौहार के समय सभी बसें सड़कों पर दौड़ेंगी जिससे घर लौटने वाले लोगों को परेशानी ना हो।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
