VIDEO: सर्राफा व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी

0
174







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  हापुड़ के एक सर्राफा व्यापारी ने जनपद के दो दबंगों पर जान से मारने की धमकी देने और जबरन जमीन कब्जाने की कोशिश का आरोप लगाया है। सर्राफा व्यापारी का कहना है कि एक दबंग गांव अकड़ौली का है और दूसरा गांव ततारपुर का। पीड़ित ने इस संबंध में एक तहरीर पुलिस को दी है।
बता दें कि सर्राफा व्यापारी सचिन वर्मा पुत्र वेद प्रकाश निवासी खारी खुआं हापुड़ का कहना है कि वह सोमवार की शाम करीब चार बजकर 35 मिनट पर रेलवे रोड पर कहीं जा रहा था कि इसी दौरान दबंग ने उसे जैना के सामने रोक लिया और गाली-गलौज कर जानसे मारने की धमकी दी जिसके बाद आरोपी मौके से निकल गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का कुछ हिस्सा कैद हो गया। सचिन ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

B.TECH, B.PHARM, B.ARCH, BCA, BBA, MBA, M.PHARM में एडमीशन के लिए कॉल करें: 7251000130/31






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here