
असौड़ा की अवैध कालोनी में बुलडोजर से खुले राज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समीप के गांव असौड़ा में शनिवार को एक अवैध कालोनी पर एचपीडीए के चले बुलडोजर से नए राज खुले है।
असौड़ा में 7 हजार वर्ग मीटर में ब्रजमोहन की अवैध कालोनी पर एचपीडीए का अवैध बुलडोजर शनिवार को घूम गया। बुलडोजर ने प्लाटिंग सिस्टम व बाउंड्री बाल को जमींदोज कर दिया। एचपीडीए की इस कार्रवाई से कई राज खुले है।
असौड़ा में कालोनी काटने वालों ने जमीन की चार दिवारी कराई और फिर बिजली विभाग से सांठगांठ करके बिजली का कनैक्शन ले लिया। सड़क भी बना दी गई। कई प्लाट बेच भी दिए गए। एचपीडीए को पता चला तो बुलडोजर घूमा दिया।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545




























