हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ ब्लॉक धौलाना के अन्तर्गत हैंडलूम नगरी पिलखुवा व हापुड़ नगर का 70 प्रतिशत भाग बफर जोन घोषित होने से बैंक माध्यम से होने वाली व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह ठप्प है। बफर ज़ोन के अन्तर्गत आने वाले पिलखुवा के 14 बैंकों तथा हापुड़ के 13 बैंकों पर ताले लटके हैं जिस कारण बैंक ग्राहक का लेन-देन नहीं हो पा रहा है। (ehapurnews.com)
व्यापारी नेता संजय गर्ग का कहना है कि बैंक बंद होने से व्यापारिक लेन-देन तो ठप्प है ही, साथ ही बचत खाता धारक भी परेशान घूम रहे हैं। उन्होंने बैंक प्रबंधक से वैकल्पिक साधन जुटाने की मांग की है।
घरों में Solar Panel लगवाने के लिए संपर्क करें: 9068802851, 9897985509:
