अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर से बसपा के मुजाहिद हुसैन होंगे प्रत्याशी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बसपा ने अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर संसदीय क्षेत्र से डासना के डा. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई को प्रत्याशी घोषित किया है पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइनी, नगीना सांसद व मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद गिरीश चंद ने इसकी घोषणा की। दो बार जीत हासिल करने वाली बसपा तीसरी बार जीत का ताज पहनने को मैदान में उत्तर आई है। इससे पहले वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में राशिद अल्वी भाजपा प्रत्याशी चेतन चौहान को हराकर चुनाव जीते थे। 2019 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी दानिश अली सांसद चुनें गए थे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर को हराया था। हालांकि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बहुजन समाज पार्टी ने अपने सांसद कुंवर दानिश अली को निलंबित कर दिया था।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483
























