हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी चुनाव के चलते पार्टी के उम्मीदवारों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बाबूगढ़ छावनी में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के हापुड़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार मनीष उर्फ मोनू ने जनसंपर्क किया। सबसे पहले मोनू ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नगर पंचायत बाबूगढ़ के चेयरमैन जगवीर सिंह गुर्जर ने इस दौरान मोनू को बी आर अम्बेडकर का एक चित्र भेंट किया और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मोनू ने जनसंपर्क के दौरान नगर में भ्रमण किया और लोगों से उन्हें विधायक बनाने की अपील की।
इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन जगबीर सिंह गुर्जर, नरेश कुमार, अजय सिंह, चौधरी घनश्याम चतर सिंह, संतराम, डॉक्टर शराफत, भगवान दास, पूर्व जिलाध्यक्ष ए के कर्दम, सभासद गौतम और सभासद शिव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।