
बीएसए के औचक निरीक्षण में दो स्कूलों में मिली खामियां, नोटिस जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋतु तोमर ने शनिवार दोपहर दो परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों स्कूलों में निरीक्षण के दौरान खामियां मिली। स्कूलों के शिक्षकों द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी सही नहीं जांची गई जिस पर बीएसए ने दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है।
शनिवार की दोपहर बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋतु तोमर गांव छिजारसी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने के लिए पहुंची। यहां साफ-सफाई की व्यवस्था स्कूल में ठीक नहीं मिली। रंगा पुताई भी स्कूल में नहीं कराई गई। इसके साथ ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी में खामियाँ मिलीं। बच्चों की कॉपी शिक्षकों द्वारा सही नहीं जांची गई। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। इसके बाद बीएसए निरीक्षण करने के लिए डूहरी के प्राथमिक विद्यालय में पहुंची। यह भी अर्द्धवार्षिक कॉपियां की जांच में खामियां प्रकाश में आई। बीएसए ने दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किए हैं।
श्री श्याम ट्रेडर्स से वाजिब दामों पर खरीदें प्लाईवुड की खास रेंज: 9045197386
























