संपत्ति में हिस्सा मांगने पर भाइयों ने बहनों को दी धमकी, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि संपत्ति में हिस्सा मांगने पर भाइयों ने बहन को हत्या की धमकी दी जिसके बाद हापुड़ कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर न्यू शिवपुरी निवासी पंकज, संजय, विवेक, रेखा व शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने यह मुकदमा बुलंदशहर जनपद की औरंगाबाद स्याना के मोहल्ला सड़क की विजेता गोयल उर्फ गौरी अग्रवाल की तहरीर पर दर्ज किया है।
गौरी अग्रवाल का कहना है कि उसके पिता ओम प्रकाश गोयल का देहांत 2022 में हो गया जबकि माता का निधन 17 जून 2000 को हो गया था। उसके तीन भाई पंकज, गोयल, संजय गोयल, विवेक गोयल और बहन माला रानी जिंदल है। माता-पिता ने विधिक वारिस का व उत्तराधिकारी के रूप में पीड़िता व उसकी बहन ने तीन भाइयों को छोड़ा था। पीड़िता ने पैतृक संपत्ति में उसका हिस्सा देने के लिए भाइयों से कई बार कहा लेकिन उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। परेशान होकर पीड़िता व उसकी बहन ने 27 अगस्त 2024 को पैतृक संयुक्त संपत्ति के विभाजन के लिए भाइयों को विधिक नोटिस भेजा तो पता चला कि आरोपियों ने पिता ओमप्रकाश गोयल की बीमारी का फायदा उठाकर देहांत से 15 दिन पूर्व संयुक्त सम्पत्ति में से आधी संपत्ति का बैनामा (दान पत्र) 15 नवंबर 2022 को पंकज गोयल की पत्नी रेखा गोयल के नाम कर दिया था।
इसके निस्तारण के लिए पीड़िता व उसकी बहन ने न्यायालय में एक वाद दायर किया। उसके बाद पीड़िता व उसकी बहन ने संयुक्त संपत्ति में माता श्यामलता के हिस्से की आधी संपत्ति के अंशों के विभाजन के संबंध में एक वाद 8 अक्टूबर 2024 को दायर किया। उसके बाद पता चला कि माता के हिस्से की संपत्ति को आरोपियों ने बेच दिया है। जब बहनों ने अपने हक का हिस्सा मांगा तो आरोपियों ने अभद्रता कर गाली गलौज किया जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

