साले के घर मिली बहनोई की लाश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत बछलौता रोड पर स्थित एक मकान से पुलिस ने एक 28 वर्षीय युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान मोदीनगर निवासी सोमेंद्र सिंह के 28 वर्षीय बेटे दुष्यंत उर्फ जौनी के रुप में की गई है। मृतक फिलहाल बाबूगढ़ छावनी में एक मकान में किराए पर रहता था।
मृतक का साला सचिन बाबूगढ़ के बछलौता रोड पर तनिष फास्ट फूड के नाम से दुकान करता है औऱ दुकान के पिछले हिस्से में मकान में रहता है। दुष्यत बुधवार की रात को अपने साले सचिन के घर आया था। गुरुवार की सुबह दुष्यंत मृत मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622
बाबूगढ़: मकान में दो फीट लम्बी पटरागोय निकलने से हड़कंप, किया रेस्क्यू
🔊 Listen to this बाबूगढ़: मकान में दो फीट लम्बी पटरागोय निकलने से हड़कंप, किया रेस्क्यू हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला…
Read more