अग्रवाल महासभा के चुनाव में साडू-साडू है आमने-सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों के लिए 5 मार्च को मतदान होगा। इस चुनाव में 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। एडवोकेट विवेक गर्ग आडिटर पद पर सर्वसम्मति से पहले ही चुन लिए गए है।
महासभा के लिए वोट मांग रहे प्रत्याशियों से ही रोचक तथ्य सामने आया जब साडू-साडू ही आपस में प्रतिद्धन्दी है और अपने-अपने तथा ग्रुप के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।
अग्रबंधु सेवा ग्रुप से मंत्री पद हेतु सुधीर गुप्ता चुनाव मैदान मे डटे है तो साडू आशीष मित्तल अग्रवंशी सेवा ग्रुप से कार्यकारणी की सदस्यता हेतु चुनाव मैदान में दम भर रहे है।
इसी प्रकास अग्रबंधु सेवा ग्रुप से महासभा की कार्यकारिणी की सदस्यता हेतु मुदित मोहन अग्रवाल मैदान में है तो इनके साडू मनीष सिंघल ट्रक वाले इसी पद हेतु अग्रवंशी सेवा ग्रुप से वोट व समर्थन मांग रहे है।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में