हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर की महावीर कॉलोनी निवासी सलमान ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका अपने भाई मशरूर से विवाद चल रहा है। जिसे लेकर उसने कुछ समय पहले कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
आरोप है कि आरोपी और उसके परिवार के लोग उससे रंजिश मानने लगे हैं। 28 सितंबर की दोपहर वह किसी काम से गांव बदरखा जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मशरूर, उस्मान ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे जबरन रोक लिया जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए मुकदमे वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके विरोध पर आरोपियों ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सीओ गढ़ वरुण मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457