हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में टूटे हुए विद्युत पोलों को बदलने, ढीली बिजली लाइनों को खींचने तथा क्षतिग्रस्त परिवर्तकों को बदलने का कार्य जल्दी ही शुरु होने जा रहा है जिससे बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
विद्युत विभाग के सूत्रों के अनुसार गढ़ के अंतर्गत टूटे पोलों को बदलने, ढीली लाइनों को खींचना तथा गढ़ के शहरी क्षेत्र के क्षतिग्रस्त परिवर्तकों को बदलने का कार्य किया जाएगा। विद्युत खंड द्वितीय हापुड़ के अंतर्गत टूटे पोलों को बदलना, ढीली लाइनों को खींचना, खंड प्रथम हापुड़ के अंतर्गत शहरी/टाउन/ औद्योगिक क्षेत्र के क्षतिग्रस्त परिवर्तकों को बदलने तथा हापुड़ के अंतर्गत 33/11 केवी उपकेंद्र दिल्ली रोड व आनंद विहार के क्षेत्र में जर्जर ए.बी.सी. बदलने का कार्य शुरु किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि उक्त कार्य अंजाम देने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
