ताला चटका कर लाखों के जेवर उड़ाए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बदमाशों ने एक घर का ताला चटका कर लाखों रुपए मूल्य के जेवर, नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की यह वारदात थाना हापुड़ देहात के गांव धनौरा में विपिन कुमार के घर हुई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
गृह स्वामी विपिन कुमार घऱ का ताला लगा कर देहरादून चले गए। बदमाशों ने मौका पाकर ताला चटका दिया और घर से जेवर, नकदी व सामान ले गए। घर का ताला टूटा देखकर पड़ोसियों ने विपिन को सूचना दी। सूचना पाकर विपिन फौरन घर पहुंचे और नुकसान देकखर हक्के-बक्के रह गए। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500