एक हफ्ते में चालू होगा बृजघाट गंगा पुल

0
220
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ का बृजघाट गंगा पुल एक हफ्ते में चालू होगा। पिछले नौ सालों से बंद पड़े पुराने गंगा पुल को चालू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। दरअसल कार्तिक पूर्णिमा मेले पर लाखों श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर आते हैं। ऐसे में जिलाधिकारी हापुड़ अनुज सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया और बृजघाट गंगा पुल के मरम्मत कार्य से जुड़ी बातचीत एनएचएआई के पीडी राकेश सूद से की। एनएचएआई ने दावा किया कि दिवाली तक पुल का मरम्मत कार्य पूरा कर चालू कर दिया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं और राहगीरों को परेशानी ना हो। बृजघाट पुल पर फिलहाल एक ही पुल से ट्रैफिक गुजरता है जिससे जाम और हादसे होने की स्थिति बन जाती है। कार्तिक पूर्णिमा मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है जिसके लिए दूसरा पुल शुरू करना बेहद जरूरी है।

Our Trending: ससुर ने दामाद को लड़की के साथ होटल के कमरे में रंगेहाथ पकड़ा, देखें वीडियो:

आकर्षक, मजबूत एवं फैंसी टाईल्स उचित दामों पर पाएं संपर्क करें: 9837824010, 8449930105

चंडी मंदिर प्रबंध समिति के 15 सदस्यों वाली प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में प्रणव वर्मा पुत्र स्व. राकेश कुमार वर्मा (वर्मा एग्रीकल्चर स्टोर वाले) चुनावी मैदान में