15 हजार की रिश्वत पड़ी भारी, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

0
276









15 हजार की रिश्वत पड़ी भारी, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को पावर कारपोरेशन के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। 15 हजार रुपए का लालच जेई पर भारी पड़ गया जिसे एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की। इससे पहले भी विद्युत विभाग के कई अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं।

मेरठ के गांव अजराड़ा के रहने वाले यूनुस ने बताया कि उसने दुकान के लिए कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था जिसके कारण वह बिजली घर के चक्कर काट रहा है। अतराड़ा बिजली घर का चार्ज धीरखेड़ा के अवर अभियंता अनिल कुमार के पास है। यह बिजली घर जनपद हापुड़ में आता है जो कि रिश्वत की मांग कर रहा था। उपभोक्ता ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। एंटी करप्शन टीम के कहने पर वह जे ई को 15000 देने को तैयार हुआ और उसने नोटों पर केमिकल लगा दिया। बुधवार की शाम को पीड़ित ने अवर अभियंता अनिल कुमार को हापुड़ रोड पर शहनाई मंडप के पास रिश्वत लेने के लिए बुलाया। इसके बाद पीड़ित ने अवर अभियंता अनिल कुमार को 15000 दिए। इसके बाद टीम ने उसे मौके से पकड़ लिया। टीम रिश्वतखोर जेई को खरखौदा थाने लेकर पहुंची और जांच में जुट गई।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400