हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी बृजघाट में प्रतिदिन होने वाली शायकालीन गंगा आरती में शाम को महाआरती आरती, दीपोत्सव का आयोजन किया गया। गंगा आरती से पहले आरती स्थल के नीचे गंगा किनारे हजारों दीपक लगाए गए। हजारों दीपों से आरती स्थल और गंगा किनारा जगमगा उठा। दीप प्रज्वलन के बाद गंगा आरती का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसके चलते गंगा आरती का कार्यक्रम में भव्य नजारा देखने को मिला कार्यक्रम के बाद गंगा सभा आरती समिति के संचालक कपिल शर्मा ने गंगा भक्तों को जागरूक करते हुये बताया कि गंगा हमारी माँ है। इसे स्वच्छ रखने का भी हमारा अधिकार बनता है। कहा कि गंगा में प्लास्टिक व कूड़ा करकट न डालें और न डालने दें। उन्होंने गंगा को स्वच्छ रखने के लिये लोगों से सहयोग की भी अपील की गई।इस मौके पर कपिल नागर, विनय मिश्रा, जगदीश सिंह, अनिल कौशिक, नन्दकिशोर शर्मा, विष्णु दत्त नागर, मनोज तिवारी, प्रकाश पांडेय, अमित मिश्रा, काफी लोग मौजूद रहे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601