हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल (Brainwaves International School) में रविवार को छात्रों व नागरिकों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए गए। सभी को आत्मरक्षा के उद्देश्य से इस्राईल मार्शल आर्ट क्राव मागा के गुर सिखाए गए। बता दें कि इस्राईल मार्शल आर्ट क्राव मागा एक ऐसी मार्शल आर्ट है जो विभिन्न मार्शल आर्ट तकनीकों से प्राप्त एक आत्म-रक्षा प्रणाली है।
आपको बता दें कि इस्राईल मार्शल आर्ट क्राव मागा आईयूकेएमएफ (IUQMF) के सदस्यों ने छात्रों व आम नागरिकों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी। क्राव मागा इंस्ट्रक्टर डां. मनीषा सिंघल, मि. राजेंद्र और वर्नक सिंह ने स्टूडेंट्स को सिखाया कि बिना हथियार के किस तरह दुश्मनों का सामना करना है? टीम के सदस्यों ने बताया कि यदि दो या दो से अधिक लोग घेर लें तो किस तरह आत्मरक्षा करनी है?
स्कूल के चेयरमैन पंकज गोयल ने बताया कि “आज के समय में अपनी रक्षा के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहा जा सकता। ऐसे में हर व्यक्ति को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए।” स्कूल के डायरेक्टर वैभव गोयल ने बताया कि “आने वाले समय में स्कूल के द्वारा इस प्रकारी के कार्यक्रम आयोजित रहेंगे।”
First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606:
