सड़क हादसे में घायल हुए ब्रह्मादेवी स्कूल के चालक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ व मेरठ के बॉर्डर पर गांव आराड़ा के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे के दौरान ब्रह्मादेवी की स्कूल बस के चालक के 50 वर्षीय गोपाल सिंह पुत्र रन सिंह निवासी गणेशपुरा हापुड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक गोपाल सिंह के रिश्तेदार संदीप ने बताया कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के कारण स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेतों में उतर गई और पेड़ से जा टकराई जिसके बाद चालक को पहले हापुड़ की रेलवे रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया जहां गोपाल सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। चालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गोपाल सिंह के पेट में काफी ज्यादा चोट लगी थी।
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बस मंगलवार को जनपद हापुड़ और मेरठ के बॉर्डर पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से जा टकराई। ट्रेक्टर को बचाने के कारण यह हादसा हुआ। उस दौरान बस में सवार छात्रों में चीख पुकार कर मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने छात्रों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान छात्रों को चोट नहीं आई बल्कि चालक घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चालक गोपाल की मौत हो गई।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214