Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में शुक्रवार की रात प्राथमिक विद्यालय के स्टोर रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिसमें रखी पुरानी पुस्तकें और कुर्सियां जलकर नष्ट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के पश्चात दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
आपको बता दें कि गांव सपनावत में शुक्रवार की रात प्राथमिक विद्यालय के पीछे बने स्टोर रूम में आग लग गई जिसकी वजह से पुरानी पुस्तकें और कुर्सियां जलकर नष्ट हो गई। मामले की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई जिसके पश्चात पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।