सटोरिए को दबोचा,खोला सट्टेबाजी का राज
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):धौलाना पुलिस ने एक सटोरिए को दबोच कर सट्टेबाजी के राज को खोला है।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने सट्टा की खाईबाडी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 260 रूपए नकद, सट्टा पर्चा व पैन बरामद किया है।आरोपी गांव पिपलैडा का कुर्बान है।आरोपी ने पूछताछ के दौरान सट्टेबाजी के अन्य ठिकानों का भी भेद खोला है।पुलिस अन्य कई तलाश कर रही है।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166