असौड़ा से सटोरिया पकड़ा गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के पास के गांव असौड़ा से पुलिस ने एक सटोरिए को पकड़ा है।पुलिस ने सटोरिए के कब्जे से 930 रूपए नकद,सट्टा पर्चा पेंसिल आदि बरामद की है।पुलिस ने बताया कि
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने सट्टा की खाईबाडी करते हुए एक सटोरिए को असौड़ा से गिरफ्तार कर लिया।सटोरिए के कब्जे से नकदी व सट्टा पर्चा आदि बरामद की है।पकड़े गए सटोरिए ने अन्य ठिकानो की भी जानकारी पुलिस को दी है।पुलिस जिनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065