ट्रक से भिड़ी बुलेरो पिकअप, एक की मौत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नए हाईवे पर बिस्मिल्लाह ढाबे के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से आ रही बुलेरो पिकअप ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बुलेरो पिकअप में सवार एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला रविवार की तड़के करीब 5:15 बजे के आसपास का है। जब दिल्ली से रुद्रपुर जा रहे हरियाणा नंबर के ट्रक को पीछे से आ रही दिल्ली नंबर की बुलेरो पिकअप ने टक्कर मार दी। बुलेरो पिकअप में 26 वर्षीय सोनू पुत्र धर्मेंद्र, 25 वर्षीय बलराम पुत्र फतवा उर्फ फतेह सिंह व 24 वर्षीय देव पुत्र धर्मेंद्र निवासीगण गांव जखेड़ा रहमतपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ सवार थे। पिकअप को चालक देव चला रहा था। सड़क हादसे के दौरान बलराम की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दोनों लोग घायल हो गए। इस दौरान बुलेरो पिकअप के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी