हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों नगर निकायों के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू हुई जो 24 अप्रैल तक चलेगी। बुधवार 19 अप्रैल को नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 नामांकन पत्र खरीदे गए जबकि एक भी जमा नहीं हुआ। परिषद के सदस्य पद के लिए कुल 14 नामांकन पत्र बिके जिनमें से तीन जमा किए गए।
बाबूगढ़ नगर पंचायत में चेयरमैन पद के लिए एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका जबकि सदस्य पदों के लिए चार नामांकन पत्र बिके।
हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभासद पद के लिए 37 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा जबकि तीन में नामांकन पत्र जमा किए। अध्यक्ष पद के लिए पांच नामांकन पत्र बिके।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595