हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जहां निर्वाचन कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां दी गई जिसके अनुसार 16 अप्रैल को जनपद स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी, 17 अप्रैल को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अपनी निकाय की सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी, 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व उन्हें जमा किया जाएगा। 25 अप्रैल को सुबह 11:00 से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अभ्यर्थन की वापसी होगी। 28 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटन होगा।
11 मई की सुबह 7:00 बजे से दोपहर 6:00 बजे तक मतदान होगा और 13 मई की सुबह 8:00 से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट स्थित शिकायत प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी हापुड़ प्रहलाद सिंह को बनाया गया है जबकि तीन सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो आठ-आठ घंटे की शिफ्टवार पारी के अनुसार कार्य करेंगे। सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी अनिल कुमार कुमार गौतम, व जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा का नामांकन स्थल कार्यालय नगर पालिका परिषद पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद का नामांकन स्थल उप जिलाधिकारी कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत बाबूगढ़ का नामांकन स्थल एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ बनाए गए हैं जबकि मतगणना गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी में होगी।
जनपद हापुड़ की तीन नगर पालिका परिषद तथा एक नगर पंचायत में कुल 101 वार्ड हैं। चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों की किस्मत 3,47,377 मतदाताओं के हाथों में हैं। मतदान के लिए हापुड़ में 69, पिलखुवा में 25, गढ़मुक्तेश्वर में 15 तथा बाबूगढ़ में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों की संख्या कुल मिलाकर 113 होगी।
चुनाव में पैनी निगाह रखने के लिए उड़न दस्ते की 10 टीमें लगाई गई हैं। पिलखुवा में दो, हापुड़ में तीन, गढ़मुक्तेश्वर में दो तथा बाबूगढ़ में दो टीमें तैनात रहेंगी जबकि स्थैतिक निगरानी टीम पांच बनाई गई हैं। हापुड़ में दो, पिलखुवा में एक, गढ़मुक्तेश्वर में एक तथा बाबूगढ़ में एक टीम तैनात रहेगी।
प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए आयु सीमा 30 वर्ष जबकि सदस्य पद के लिए आयु सीमा 21 वर्ष होगी। साथ ही नामांकन स्थल पर प्रत्याशी समेत चार लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी निर्वाचन अभिकर्ता, प्रस्तावक तथा सहायतार्थ एक व्यक्ति को ही जाने की अनुमति होगी। चुनाव को लेकर अधिकारियों के निरीक्षण का दौर भी लगातार जारी है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457