हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की गुरुवार को ेसम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में सभासदों ने 132 प्रस्तावों पर क्षणभर में ही मुहर लगा दी। इन प्रस्तावों में नगर के विकास का दावा किया गया है।
सभासद बृजेश कुमार बिरजू ने थोड़ा नाराजगी व्यक्त की कि पालिका कर्मचारी उनके बोर्ड में विकास कार्यो में लापरवाही बरत रहे है। नामित सभासद डा.रमेश अरोरा ने मांग की कि विभागीय कमेटियों का गठन किया जाए।
चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने आश्वासन दिया कि परिषद बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यो को अंजाम दे रही है। बैठक में विधायक विजयपाल,अधिशासी अधिकारी जे.के. आनंद व सभासद उपस्थित थे।
Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
