हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव अल्लाहबख्शपुर में चारपाई पर सो रही एक दो माह की दुधमुंही बच्ची को जहरीले कीड़े ने काट लिया। इसके बाद बच्ची चीखती चिल्लाती हुई जागी और शोर मचाने लगी जिसकी आवाज सुनकर परिजन मौके पर दौड़े तो देखा कि बच्ची की आंख, नाक, कान और मुंह से खून निकलने के साथ ही उसके शरीर का रंग नीला पड़ने लगा। आनन-फानन में उसे चिकित्सक के यहां भर्ती कराया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। परिवार में मातम छा गया।
गांव निवासी रफीक चौधरी की बेटी की शादी पड़ोसी युवक के साथ हुई थी जिनकी दो महीने की दुधमुंही बच्ची घर के अंदर चारपाई पर सो रही थी। देर रात वह चीखते-चिल्लाते गहरी नींद से जाग गई। बच्ची को बेसुध होता देख उसे चिकित्सक के यहां लेकर गए लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने कमरे में काफी खोजबीन की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। परिजनों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीण पहुंच रहे हैं।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214