हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : रक्तदान ही श्रेष्ठदान है और सच्ची ईश्वरीय पूजा के समान है, इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया भारत विकास परिषद युवा शक्ति हापुड़ ने। संस्था की अगुवाई में देवनंदिनी अस्पताल के सहयोग से शनिवार को अग्रसेन भवन में एक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में युवाओं में रक्तदान की होड़ लग गई।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता विशाम मित्तल बीड़ी वालों ने फीता काट कर किया और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रक्तदान के महत्व को बताया। शिविर में दो सौ यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य तय किया गया
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डा. राजेश्वर सिंह, डा.शिवकुमार, मुदित मोहन अग्रवाल, अंकित गर्ग, अमित कुमार सिंघल आदि उपस्थित थे।