ब्लाक प्रमुख को मिला 15 लाख तक का वित्तीय अधिकार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ब्लाक प्रमुखों के वित्तीय स्वीकृति के अधिकार की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने की घोषणा की है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की राज्य स्तरीय कार्यशाला में उन्होंने हर वर्ष वित्तीय स्वीकृति के अधिकारों में वृद्धि किए जाने का भरोसा भी दिलाया। ब्लाक प्रमुखों ने प्रदेश सरकार से 25 लाख रुपये तक की वित्तीय स्वीकृति के अधिकार की मांग की थी।
पंचायती राज मंत्री ने हर ब्लाक में प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति करने की भी घोषणा की। कहा, प्रोजेक्ट मैनेजर ब्लाक प्रमुखों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। लखनऊ में कार्यालय की मांग पर भी अमल का भरोसा दिलाया। कहा, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत तीनों के कार्यालय एक ही जगह बनाएं जाने की दिशा में पहल करते हुए उन्हें जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानांतरण नीति में ब्लाक प्रमुखों के हस्तक्षेप पर साफ कहा कि यह कार्मिक से जुड़ा मामला है, फिर भी पुराने शासनादेश का अध्ययन कर हम बात को आगे बढ़ाएंगे।