हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में राशन के चावल की कालाबाजारी के धंधे का भंडाफोड़ जनपद बागपत में पुलिस व आपूर्ति विभाग ने किया है। बागपत मे हापुड़ पक्काबाग के व्यापारी दीपांशु व ट्रक चालक नसीम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने ट्रक से 236 कुंतल चावल बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अगस्त को एक ट्रक चावल लेकर पक्काबाग हापुड़ के हरियाणा के यमुनानगर के लिए गया। ट्रक में 535 कट्टे चावल यानि कि 263 कुंतल चावल लदा था। ट्रक पर जनपद मेरठ के थाना मुंडाली के पुराना मौहल्ला का नसीम था। एक मुखबिर की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक राहुल पटेल ने ट्रक को बागपत में चौंक पर रोक लिया और चावल की जांच की तो चावल राशन का पाया गया, जो पलटी करके ले जाया जा रहा था। पूर्ति निरीक्षक ने समस्त प्रकरण से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
पूर्ति निरीक्षक ने बागपत कोतवाली में हापुड़ पक्का बाग मंडी के चावल कारोबारी दीपांशु व ट्रक चालक नसीम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पक्काबाग हापुड़ के एक व्यापारी के विरुद्ध राशन के चावल का धंधा करने के आरोप में बागपत कोतवाली में ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बता दें कि हापुड़ राशन के चावल की मंडी बना है जहां से आटा मिलों व हरियाणा को राशन का चावल सप्लाई किया जाता है। हापुड़ मंडी में भाव ऊंचा होने के कारण आस-पास के जनपदों से भी चावल हापडु पहुंच रहा है. मुनाफआ का धंधा होने के कारण नए-नए धंधेबाज इस कारोबार से जुड़े है। सूत्र बताते हैं कि राशन के चावल के एक धंधेबाज ने गत तीन वर्ष में दस करोड़ रुपए का कालाधन प्रोपर्टी में निवेश किया है।
Modular Kitchen बनवाने के लिए कॉल करें: 9582002050
