भवनों के निर्माण में खपाया गया ब्लैक मनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ नगर की पाश कालोनियों में शनिवार की सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब कुछ लोगों ने एक चार सदस्यीय टीम को निर्माणाधीन व नवनिर्मित भवनों की वीडियो बनाते हुए देख लिया और यह चर्चा आग की तरह फैल गई। जब लोग टीम को खोजने तथा आपत्ति जताने के लिए एकत्र हुए तब तक टीम उड़न छू हो गई।
लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह कुछ व्यक्तियों को राधापुरी, श्रीनगर, शिवपुरी, पंजाबी कालोनी आदि में निर्माणाधीन व नवनिर्मित बंगलों तथा व्यवसायिक भवनों की वीडियो बनाते हुए देखा गया। यह उस वक्त का समय था जब लोग घरों में सो रहे थे। सुबह के वक्त भ्रमण पर निकलने वाले व दूध लेकर लौटने वालों ने इन हरकतबाजों को देखा बताया जा रहा है।
निर्माणाधीन व नवनिर्मित भवनों की वीडियो बनाने वाले कौन थे और किस विभाग से सम्बंधित थे, यह कोई नहीं बता पा रहा है। चर्चा के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि वीडियो बनाने वाले आयकर विभाग या एचपीडीए तथा जीएसटी विभाग से सम्बंधित हो सकते है। क्योंकि भवनों के निर्माण में खपाए गए कालेधन में आयकर व जीएसटी की बड़े पैमाने पर कर चोरी की सम्भावना है।


























