हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित गांव दोयमी में अवैध प्लाटिंग का धंधा काफी तेजी से चल रहा है। फ्लाईओवर के समीप भट्टे के नजदीक की जा रही अवैध प्लाटिंग में अवैध प्लाटिंग के कॉलोनाइजरों ने ब्लैक मनी को खपाया है। प्लाटिंग के लिए दीवारें भी अब खड़ी हो रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहां प्लाटिंग काटने से पहले मिट्टी का अवैध रूप से भराव किया गया। अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजर ने यहां नियमों को दरकिनार कर कई डंपरों के माध्यम से भराव कराया। मिट्टी कहां से आई इसका हिसाब किताब ही नहीं है। दोयमी में फ्लाईओवर के पास की जा रही इस अवैध प्लाटिंग को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आखिर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या कार्रवाई महज कागजों तक ही सीमित है? यह प्रश्न चिन्ह बना हुआ है।
सूत्र बताते हैं कि प्लाटिंग का सौदा तो पिछले लंबे समय से बाजार में दलाल लेकर घूम रहे हैं जोकि भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर इस अवैध प्लाटिंग को बेचने की फिराक में है। अवैध प्लाटिंग के माध्यम से राजस्व को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसका जिम्मेदार आखिर कौन है? मामले में अवैध प्लॉटिंग तथा अवैध प्लाटिंग करने वाले कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई होने की जरूरत है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

