हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त के.के. अग्रवाल ने हापुड़ के एक बर्तन व्यापारी द्वारा करीब एक करोड़ की ब्लैक मनी अवैध लाटरियों में निवेश करने के मामले को आयकर विभाग के संज्ञान में लाया गया है।
सेवानिवृत्त के.के. अग्रवाल ने बर्तन व्यापारी की ब्लैक मनी के साक्ष्यों को पहले एकत्र किया और फिर उन साक्ष्यों का एक पुलिंदा आयकर विभाग के शीर्ष अधिकारियों को भेजा है।
के.के. अग्रवाल ने अपने पुलिंदे में दावा किया है कि आरोपी बर्तन व्यापारी ने करोड़ों रुपए की ब्लैक मनी को लाटरियों में निवेश किया है,परंतु उन्हें आयकर विवरणी में नहीं दर्शाया गया है। के.के अग्रवाल ने कार्रवाही की मांग की है।
इसके अलावा हापुड़ का एक बर्तन व्यापारी 25 करोड़ रुपए लाटरी का लेकर फरार हो चुका है।
Deewan और DPS की बुक 20% छूट पर खरीदें. संपर्क करें: 9528182700, 9457100571
