हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सिम्भावली ब्लाक के गांव औरंगाबाद में गरीबों के निवाला की कालाबाजारी पकड़ी गई है और आरोपी राशन डीलर के विरुद्ध सिम्भावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव औरंगाबाद में नरेंद्र पर ग्रामीणों को सस्ती दर पर अनाज व मुफ्त मे तेल, नमक, चना आदि सरकार के निर्देशों के अनुसार बांटने का जिम्मा है। ग्रमीणों का आरोप था कि राशन डीलर नरेंद्र उपभोक्ताओं निर्धारित मात्रा के अनुसार राशन वितरित नहीं कर रहा है बल्कि ब्लैक में बेच रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर आपूर्ति निरीक्षक कुमार झा औरंगाबाद पहुंचे और राशन की दुकान के स्टाक का मिलान किया गया तो सभी खाद्य वस्तुओं का स्टाक कम मिला। पूर्ति निरीक्षक ने राशन डीलर नरेंद्र के विरुद्ध थाना सिम्भावली में रिपोर्ट दर्ज कराई है तो दुकान को बंद करा कर अन्य राशन डीलर को खाद्यान्न वितरण का जिम्मा सौंपा गया है। बता दें कि हापुड़ राशन की खाद्य वस्तुओं की खपत की मंडी बना है और हापुड़ के साथ-साथ अन्य जनपदों से भी राशन हापुड़ पहुंच रहा है।
Large के साथ Medium, Medium के साथ Small Pizza FREE: 8979755041
