हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में प्रत्येक माह होने वाली भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत का आयोजन सिंभावली में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला संरक्षण पीके वर्मा और संचालन पूर्व सैनिक संस्था जिला अध्य्क्ष कैप्टन राजेश चौधरी ने किया।
मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि आगामी 5 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर सरकार की वादा खिलाफी को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें सभी पदाधिकारी और किसान मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही यह भी कहा कि अब एक नया नारा होगा किसान यूनियन का जय जवान जय मजदूर किसान रहेगा। वही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान व आवारा पशुओं, किसानों का बिजली माफ समेत के लिए जल्द ही रणनीति बनाकर बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
इस दौरान तहसील गढ़ अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, जिला कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर सिंह, जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद, सिभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, गढ़ तहसील संयोजक प्रदीप चौधरी, तहसील उपाध्यक्ष डॉक्टर मतलूब, बिल्लू त्यागी, राजा खेड़ा, आज़ाद तोमर, शहाबुद्दीन, फ्राहिम तोमर, धौलाना ब्लॉक अध्य्क्ष सुंदर गुर्जर, गढ़ नगर अध्य्क्ष जगबीर सिंह समेत ने किसानों से जुड़ी समस्याएं रखी गई है मासिक पँचायत में पदाधिकारी व किसान और मजदूर मौजूद रहे।
30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483