
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की तहसील में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानों की समस्या लेकर पहुंचे, लेकिन अधिकारी नदारद मिले। तहसील परिसर में अधिकारियों की कुर्सियां खाली देख किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और देखते ही देखते हंगामे की स्थिति बन गई। किसानों का कहना था कि वे पहले से तय कार्यक्रम के तहत अधिकारियों से वार्ता करने पहुंचे थे, लेकिन तय समय पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के न पहुंचने को किसानों ने प्रशासन की लापरवाही बताया। भाकियू टिकैत नेताओं ने कहा कि प्रशासन जानबूझकर किसानों की अनदेखी कर रहा है। खाली कुर्सियां किसानों के सम्मान के साथ खिलवाड़ का प्रतीक हैं। हंगामे के दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।























