हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पैट्रोल व डीजल के दामों में भारी वृद्धि से खफा किसानों ने मंगलवार को हापुड़ तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।
भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मंडल सचिव ज्ञानेश्वर त्यागी, मनवीर चौधरी, सचिन त्यागी, धर्मवीर, श्री भगवान, सन्दीप सिंह सहित सैकड़ों किसान हापुड़ तहसील पर एकत्र हुए और किसान उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन किया।
किसानों की मुख्य मांग है कि पैट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि को वापिस लिया जाए। लॉकडाउन के कारण किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई की जाए। मंडियों में हो रही लूट को रोका जाए आदि।