हापुड सीमन(ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन संघर्ष (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष हापुड़ राजेंद्र प्रधान के नेतृत्व में एक प्रीतिनिधि मंडल किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ग्राम श्यामपुर जट में स्थित अस्पताल में ग्रामवासियों का इलाज करने के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं है जिसकी वजह से ग्रामवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में अगर उचित समाधान नहीं हुआ तो भाकियू संघर्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी। मौके पर राष्ट्रीय सचिव नीरज गुर्जर, ईश्वर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500