मोदी टी स्टाल पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने ली चाय की चुस्की
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के चंडी रोड पर एक ठेले पर चाय बेचने वाला प्रमोद कश्यप धीरे-धीरे ख्याति प्राप्त करता जा रहा है और मोदी है तो मुमकिन है, के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रमोद ने ठेले पर मोदी टी स्टाल अंकित करा दिया। चाय मसालेदार व कड़कदार होने की चर्चा होने के कारण ही बैंक कर्मचारी व व्यापारी तो ठेले पर चाय पीने पहुंचते ही है, परंतु भाजपा नेता भी स्वयं को नहीं रोक पाते है।
बात सोमवार की दोपहर की है, जब भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया हापुड़ में भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने के लिए निकले तो उनकी नजर मोदी टी स्टाल पर पड़ी। भाजपा पदाधिकारियों द्वारा मोदी टी स्टाल की प्रशंसा व खूबियां सुन कर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया चाय पीने से स्वयं को नहीं रोक पाए और भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ जा पहुंचे मोदी टी स्टाल पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मोदी टी स्टाल पर पहुंच कर चाय पीने के बाद से चाय बिकी में इजाफा हुआ है।
मोदी टी स्टाल के मालिक प्रमोद कश्यप का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त है और वह रामजन्म भूमि के दौरान जेल भी गया था। मोदी की देश भक्ति और उनके आदर्शों से प्रभावित होकर उसने मोदी टी स्टाल नाम रखा। चाय स्टाल पर व्यापारी व बैंक कर्मचारी तथा नेतागण पहुंचते है। चाय मसालेदार और कड़कदार होने के कारण ही मोदी टी स्टाल की लोकप्रियता बढ़ रही है।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166