दुकानों पर भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बूथ सशक्तिकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का अभियान जारी है। यह बूथ सशक्तिकरण सार्वजनिक स्थान अथवा अन्यत्र नहीं चल रहा बल्कि दुकानों पर बैठ कर चल रहा है।
खबर के साथ संलग्न तस्वीर सब कुछ बयां कर रही है। भाजपा के नेता एक दुकान पर बैठे है और कुछ कागजों को देख रहे है और यह तस्वीर हापुड़ भाजपा दक्षिण मंडल शक्ति केंद्र नम्बर-5 की बताई जा रही है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
VIMTA LAB: 550 रु में कराएं 45 टेस्ट: 9897298411