भाजपाइयों ने महापुरूषों की प्रतिमा पर चलाया सफाई अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को हापुड में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा पर सफाई अभियान चलाया।यह आव्हान भाजपा हाई कमान ने किया था।
हापुड में भाजपा कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को महापुरुषों के स्मारकों व प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया।अभियान के तहत उन्होने स्वo चौधरी चरण सिंह, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा अटल विहारी बाजपेयी,दीन दयाल उपाध्याय आदि की प्रतिमाओ पर सफाई की।इस मौके पर मोहन कुमार, पवन गर्ग संजय त्यागी, सतीश सिंघाल, शौदान सिंह,अमित त्यागी,नितिन पाराशर, मंजीत आदि उपस्थित थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700