हरियाणा में भाजपा की प्रचंड जीत पर भाजपाई खुश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार बनने जा रही सरकार की खुशी में मंगलवार की अपराह्न भाजपा हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड विजय पर भाजपा जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के मतदाताओं के प्रति आभार जताया है और कहा है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना यह स्पष्ट करता है। कि हरियाणा के लोगों को भाजपा की नीतियों व योजनाओं में पूर्ण विश्वास है।
भाजपा के विधायक विजयपाल आढ़ती, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल, भूतपूर्व जिलाध्यक्ष संजय त्यागी आदि ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार से ही सूबे का विकास और तेज होगा।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
