हापुड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का नया चेहरा होगा

0
2486








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  हापुड़ विधानसभा (सुरक्षित) सीट से टिकट को लेकर भाजपा में मारामारी मची है। भाजपा ने प्रदेश में 110 सीटों पर प्रत्याशी बदलने का मन बना रखा है। हापुड़ सीट कर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। यदि लोकसभा चुनाव, नगर पालिका चुनाव, ग्राम प्रधान चुनाव, जिला पंचायत पर नजर डालें तो भाजपा का वोट प्रतिशत कमजोर हुआ और जिला योजना समिति के 9 सदस्यों के चुनाव से भाजपा को मैदान छोड़कर भागना पड़ा है।

वर्तमान में भाजपा से टिकट पाने के लिए दौड़ में भूतपूर्व चेयरमैन मालती भारती, भूतपूर्व जिला पंचायत चेयरमैन अमृता कुमार, भाजपा नेत्री कविता माधरे, विधायक विजयपाल, भूतपूर्व विधायक जय प्रकाश व बिजेंद्र नक्शे वाले शामिल है। अमृता कुमार के पति राजेंद्र कुमार दो बार हापुड़ विधानसभा क्षेत्र से पराजय  का मुंह देख चुके है। हापुड़ क्षेत्र में अन्य सम्भावित दावेदारों की लोकप्रियता का भी भाजपा हाईकमान आंकलन करेगी।

यदि इस सीट पर भाजपा की परम्परा को देखा जाए तो वह हर चुनाव में नए प्रत्याशी को ही मैदान में उतारती है और इस बार भी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा प्रदेश हाईकमान किसी नए चेहरे को हापुड़ विधानसभा क्षेत्र से नए प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेगी। हापुड़ सीट पर भाजपा की बसपा से सीधी टक्कर होगी जबकि अन्य दल तीसरे व चौथे स्थान के लिए संघर्ष करेंगी।

लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9319277384, 8650390390





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here