एक राष्ट्र एक चुनाव पर भाजपा ने की संगोष्ठी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बुधवार को हापुड में कहा कि भारत को एक राष्ट्र एक चुनाव की सख्त जरूरत है।यदि पूरे राष्ट्र में एक साथ लोकसभा,विधानसभा चुनाव होंगे तो समय व पैसे की बर्बादी रूकेगी।पहले भी एक साथ चुनाव होते थे।
भाजपा नेता विनीत अग्रवाल बुधवार को हापुड में जिला कार्यालय पर एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर आयोजित व्यापारियों की संगोष्ठी को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे।संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रमुख उद्यमी संजय कृपाल ने की तथा संचालन पुनीत गोयल ने किया।
संगोष्ठी में अन्य वक्ताओ ने कहा कि आज देश को एक देश एक चुनाव की सख्त आवश्यकता है।इससे न केवल सरकारी धन बचेगा बल्कि राजनीतिक दलों के खर्च में भी कमी आएगी।विकसित भारत के लिए एक देश एक चुनाव होना बहुत जरूरी है।
संगोष्ठी में उपस्थित व्यापारियो ने हाथ उठाकर एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव का समर्थन किया।
संगोष्ठी में जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, भूतपूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, व्यापारी नेता ललित अग्रवाल,संजीव कृष्णा, प्रमोद नागर प्रभात अग्रवाल आदि शामिल हुए।
निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381
