हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बीजेपी ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया और बीजेपी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने डा. प्रसाद के आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया।
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मंगलवार आज भाजपा विधायक विजयपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विकास अग्रवाल, मनोज तोमर, मनोरमा रघुवंशी सहित सैकड़ों भाजपाई मंगलवार को यहां अतरपुरा चौपला पर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। डा. विकास अग्रवाल ने डा. मुखर्जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
