हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव दिसम्बर के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण होने है और अक्तूबर माह से निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह शुरु होने की सम्भावना है। वर्ष-2024 के लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर भाजपा स्थानीय निकायों पर पूरी तरह कब्जा करना चाहती है, इसलिए भाजपा हाईकमान चेयरमैन पद ऐसे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेगी, जो जिताऊ हो।
यदि नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद के प्रत्याशी की बात करें, तो भाजपा के सैकड़ों लोग टिकट के दावेदार हैं जिनमें ऐसे लोग भी शामिल है जिनकी समाज में कोई छवि नहीं है, परंतु भाजपा व किसी बड़े नेता के सहारे नैय्या पार करने का सपना पाले है। बसपा, सपा-रालोद व कांग्रेस भी चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर चुक है।
फिलहाल हापुड़ की चेयरमैन सीट पर वोटों का समीकरण कुछ इस प्रकार सुनाई पड़ रहा है। बहुजन समाज से एक नौजवान फिर से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है और इसी नौजवान के पक्ष में मुस्लिम मतदाताओं की एक जुटता की आवाज रही है और भाजपा नेताओं की कार्य प्रणाली से ऩाराज सवर्ण मतदाता भी भाजपा नेताओं को सबक सीखाने के मूड से बहुजन समाज प्रत्याशी के पक्ष में जा सकता है और नगर पालिका हापुड़ के बड़ी संख्या में कर्मचारी भी भाजपा से खफा है। चेयरमैन पद पर वोटों का जो समीकरण कानों में सुनाई दे रहा है, यह तो भाजपा के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
Branded Men’s Wear पर 50% तक की छूट: 9927143205 || Visit Today & Get 1 Gift FREE
