डा.अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपाइयों ने याद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय संविधान निर्माता व भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर हापुड़ के भाजपाइयों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को डा.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजपा नेता डा.विकास अग्रवाल ने कहा कि डा.अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान देश की एकता और अखंडता का संदेश देता है। भाजपा संविधान की रक्षा हेतु वचनबद्ध है। डा.अम्बेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प सभी को लेना चाहिए। उनके आदर्श व सिद्धांत अनुकरणीय है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181