भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हापुड़ में सेवा पखवाड़े के रुप में मनाया और स्वच्छता, रक्तदान व चिकित्सा शिविर आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घ आयु होने की कामना की।
उत्तर प्रदेश के मंत्री व जनपद हापुड़ के प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने हापुड़ मे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन नगर पालिक परिषद के परिसर में स्वच्छता अभियान का श्री गणेश किया और सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा व सफाई किट वितरित किए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करके एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति दी, साथ ही स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दीवान इंटर कालेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। यह सेवा पखवाड़ा गांधी जयंती के दिन 2 अक्तूबर तक चलेगा। प्रभारी मंत्री ने भाजपाइयों व अन्य को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
प्रदेश मंत्री व जनपद प्रभारी कपिलदेव अग्रवाल ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश की कल्याणकारी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के बनाई गई है औऱ उन्हं कार्यान्वित किया जा रहा है। सूबे की सरकार उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है। भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का खात्मा किया जा रहा है। प्रदेश में भय मुक्त शासन के कारण ही निवेश बढ़ा है। सरकारी व प्राईवेट सेक्टर में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला है। प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को लूट खसौट व असुरक्षा से मुक्त कराया है। योगी सरकार हर मोर्चे पर सफलता पूर्वक कार्य कर रही है। जनपद हापुड़ के प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के हापुड़ पहुंचने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक विजयपाल आढ़ती तथा जिला पंचायत हापुड़ चेयरमैन रेखा नागर ने स्वागत किया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010