हापुड सीमन(ehapurnews.com): कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का हापुड़ के निजामपुर बाईपास पर गुरुवार को स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि यूपी में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी और 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी। इसी के साथ उन्होंने भाजपा नेता पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा नेता ने महिलाओं का अपमान किया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जिला संभल की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दिल्ली से रवाना हुए थे। जहां रास्ते में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल की अगुवाई में हापुड़ शहर के कांग्रेसजनों ने निजामपुर बाईपास पर पहुंचकर राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यूपी की 10 की 10 सीटों पर गठबंधन की जीत होगी।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा है कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ यूपी चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी सभी 10 सीटों पर संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन का आयोजन कर रही है। जिसका उद्देश्य दलित समाज के लोगों को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा करना हैं।
कांग्रेस जनों ने दोनों नेताओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें भगवान परशुराम का फरसा भेंट किया। इस दौरान उनके साथ रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा “मोना” और राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, सुनील शर्मा भी पहुंचे।
स्वागत करने वालो में वरिष्ठ कांग्रेसी/पीसीसी सदस्य अरविंद शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश त्यागी, अमरनाथ प्रधान, पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब, सेंसरपाल सिंह, आईसी शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुशील शर्मा, अरुण वर्मा, अमित सैनी, विक्की शर्मा, सुबोध शास्त्री, गौरव गर्ग, कुंवर सलमान राणा, मनोज कौशिक, तारेश्वर त्यागी, भरतलाल शर्मा, तनवीर, शोएब खान, अगदस खान आदि मौजूद रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181